रहस्य: इस झील में सिर की टोपी करती है भविष्य का फैसला, डूबने पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़!
हिमाचल से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हैं जो एक इंसान के लिए सबसे बड़ा रहस्य बन कर रह गई हैं. आज हम अपनी सीरीज 'रहस्य' में आपको रूबरू करवाएंगे किन्नौर में स्थित यूला कांडा झील से. झील में जन्माष्टमी के दिन किन्नौरी टोपी उल्टी करके डाली जाती है और ये टोपी ही आपके किस्मत का फैसला भी करती है.