अनछुआ हिमाचल: बल्ह घाटी में बसा है मुरारी देवी का ये खूबसूरत मंदिर - मंडी के पर्यटन स्थल
हिमाचल प्रदेश को अपनी देव संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. यहां पर सैकड़ों ऐसे मंदिर है, जिन्हें धार्मिक पर्यटन के नजरिए से संवारने की जरूरत है. आज ईटीवी भारत की खास सीरीज अनछुआ हिमाचल में हम आपको जिला मंडी के एक ऐसे ही मंदिर से रूबरू करवाएंगे, जिसे पर्यटन की दृष्टि से संवार कर देश के मानचित्र पर लाने की जरूरत है. आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं छोटी काशी मंडी की बल्ह घाटी में बसे मुरारी देवी मंदिर की.