स्वास्थ्य दिक्कतों से जूझ रहे देश के पहले मतदाता, बोले- नहीं आ रहे अब डॉक्टर - health checkup shyam saran negi
देश के प्रथम मतदाता 103 वर्षीय मास्टर श्याम सरन नेगी बढ़ती आयु के साथ-साथ स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहें हैं. चुनाव के नजदीक आते ही जिला प्रशासन उनके स्वागत के लिए खड़े हो जाता है, लेकिन चुनाव माहौल थमने के बाद प्रशासन की नजर से देश के प्रथम मतदाता का नाम हटने लगता है. मास्टर श्याम सरन नेगी ने अबतक किसी भी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना नहीं छोड़ा. इस बार भी उन्होंने 103 वर्ष की उम्र में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में अपने मत का प्रयोग किया.