हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

ये कैसी मस्ती! रामपुर में युवक ने चलती बस के नीचे डाला पैर, वीडियो वायरल - चलती बस के नीचे डाल दिया अपना पैर

By

Published : Jul 20, 2022, 8:56 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 11:30 AM IST

शिमला के रामपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो (Rampur viral video) रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक फोन पर बात कर रहा है, तभी उसने जानबूझकर सामने से आ रही एचआरटीसी बस (Man put his foot under HRTC Bus) के नीचे अपना पैर डाल दिया. वीडियो में दिख रहा है कि पहले बस का अगला टायर युवक के पैर को कुचलता है, लेकिन इसके बाद भी युवक अपना पैर वहां से नहीं हटाता. इसके बाद बस का दूसरा टायर भी युवक के पैर पर चढ़ जाता (Man put his foot under the moving bus) है और दर्द से कहराते हुए युवक सड़क के किनारे चला जाता है. वहीं इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे यह हरकत करते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला की युवक ने खुद अपना पैर बसे के टायर के नीचे डाला था, जिस वजह से उसे चोट आई. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..
Last Updated : Jul 20, 2022, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details