आपातकाल के 45 साल : 25 जून 1975 आपातकाल की कहानी, मोहिंद्र नाथ सोफत की जुबानी.... - solan news
25 जून 1975 को आखिर आपातकाल किन कारणों से लगाया गया. ईटीवी भारत ने उनकी जुबानी जाना जिन्होंने उस दौर को करीब से देखा भी और जेल भी जाना पड़ा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहिंद्र नाथ सोफत ने बताया कि आपातकाल मतलब सरकार को असीमित अधिकार. आपातकाल वह दौर था जो सत्ता की ओर से आम आदमी की आवाज को कुचलने की सबसे निरंकुश कोशिश की गई थी.