हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में नवाया शीश, हवन भी करवाया - Mukesh Agnihotri at chintpurni temple

By

Published : Sep 2, 2022, 8:11 PM IST

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने अपने परिवार के साथ आज मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश (Mukesh Agnihotri at chintpurni temple) नवाया. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी आउर पूर्व प्रधान तिलक राज कालिया ने उनका चिंतपूर्णी पहुंचने पर विशेष स्वागत किया. स्वागत करने के पश्चात चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी वर्ग द्वारा माता की पावन पिंडी के आगे उनकी परिवार सहित विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा अर्चना करवाई गई. इस मौके पर मंदिर न्यास के अधिकारियों और पुजारी वर्ग द्वारा माता का सरोपा उन्हें भेंट स्वरूप दिया. वहीं दर्शन करने के उपरांत विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने चिंतपूर्णी मंदिर (mata chintpurni temple) में सम्पूर्ण हवन भी करवाया और पूजा अर्चना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details