VIDEO: NH-5 पर भूस्खलन के चलते आवाजाही बाधित - भूस्खलन के चलते आवाजाही बाधित
शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बाद पहाड़ियों के दरकने(landslide) का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार बरसात से जहां कई लोगों ने जान गंवाई है, तो वहीं प्रकृति को भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. मंगलवार सुबह भी राष्ट्रीय राजमार्ग-5(national highway five) पर ठियोग(theog of district shimla) में पहाड़ी दरकने से सन्धु के नजदीक खाची मोड़ पूरी तरह से बन्द हो गया है. सुबह करीब 3 बजे पहाड़ी दरकी है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. सड़क बंद होने से जाम लग गया है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.