स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी लोगों पर भारी, मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ करना पड़ता है रेफर - himachal pradesh news
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में डॉक्टरों की भरमार है, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी मरीजों पर भारी पड़ रही है. हालात ऐसे हैं कि डॉक्टरों को बैठने के लिए जगह तक नहीं है. साल 2018 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माणाधीन भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर जिला अस्पताल में ही चल रहा है. जिस वजह से यहां पर मरीजों के साथ ही डॉक्टरों को भी दिक्कत पेश आ रही है.