हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

दशहरा उत्सव के लिए ढालपुर पहुंचीं मां हिडिंबा - भगवान रघुनाथ

By

Published : Oct 5, 2022, 1:50 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव kullu-dussehar-festival-2022 में भाग लेने के लिए देवी हिडिंबा और अन्य देवी-देवता जहां ढालपुर मैदान पहुंच गए हैं. वहीं, भगवान रघुनाथ के मंदिर में भी देवताओं का आना जारी है. देवी हिडिंबा आज सुबह रामशिला से रघुनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई, जहां पर राजपरिवार के सदस्यों ने देवी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान सैंज घाटी के देवता लक्ष्मी नारायण सहित अन्य देवी देवताओं ने भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरी.पुजारियों ने सुबह भगवान रघुनाथ की विशेष पूजा -अर्चना की. इस दौरान देवी हिडिंबा ने भी रघुनाथ मंदिर में दशहरा उत्सव के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बारे में देववाणी की. भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि देवी देवताओं ने भगवान रघुनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी है .Mata Hidimba reached Dhalpur ground of Kullu

ABOUT THE AUTHOR

...view details