बरमाणा के लघट गांव में एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या - hp news hindi
पुलिस थाना बरमाणा के तहत एक व्यक्ति ने फंखे से लटकर अपनी जान दे दी. यह व्यक्ति बरमाणा के लघट गांव का रहने वाला था और बीती रात अपने परिवार के साथ था. रात के समय वह सोने के लिए अपने कमरे गया. करीब 12 बजे बरमाणा पुलिस थाना (suicide case in barmana) में सूचना मिली कि लघट गांव के कांशी राम ने फंदा लगा लिया है और उसके परिजन उसे बिलासपुर अस्पताल ले गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी बिलासपुर व पुलिस प्रवक्ता राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव (Kanshi Ram suicide case) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. अभी तक फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति एसीसी बरमाणा फैक्ट्री में कार्यरत था. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक कांशी राम काफी शराब भी पीता था. घर में कुछ दिन पहले ही वह किसी कहासुनी को लेकर अपने परिवार के साथ लड़ा भी था.