चायल की वादियों में बसा है काली मंदिर, यहां पंचमुखी हनुमान और गणेश के साथ विराजमान हैं शिव - काली का टिब्बा चायल
हिमाचल प्रदेश एक खूबसूरत पहाड़ी राज्य है. यहां ऐसे सैंकड़ों पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देश के मानचित्र पर लाने की जरूरत है. ईटीवी भारत की इस खास सीरीज अनछुआ हिमाचल में हम आपको ऐसी ही जगहों से रूबरू करवाते हैं, जो लोगों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता हैं. आज अनछुआ हिमाचल में हम आपको सोलन जिला में स्थित काली का टिब्बा मंदिर के बारे में जानकारी देंगे.