नड्डा के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ कुल्लू पहुंचे कार्यकर्ता, रथ मैदान में सुरेश कश्यप ने डाली नाटी - प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
कुल्लू: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए जिला कुल्लू को दुल्हन की तरह सजाया (JP NADDA REACHED KULLU) गया. नड्डा के कुल्लू पहुंचने पर उनके स्वागत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित कई नेताओं ने कुल्लवी नाटी (SURESH KASHYAP DID NATI ) डाली. बता दें पिछले तीन दिनों से पूर्व स्थानीय नेता महेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, त्रिलोक जम्वाल, रामसिंह अमित सूद, संजय टंडन सहित तमाम नेताओं उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज कुल्लू में जनसभा को संबोधित भी किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के मनोरंजन के लिए लोकगीतों का कार्यक्रम भी रखा गया. जिसका कार्यकर्ता भी खूब आनंद उठाया.