समरहिल चौक पर काफिला रोक गाड़ी से उतरे जेपी नड्डा, चाय की दुकानों पर पुराने दिनों को किया याद - cm jairam news
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एचपीयू में कार्यक्रम के बाद समरहिल चौक पर (JP Nadda in Summerhill) स्थित स्वीट शॉप पर चाय पी और विश्विद्यालय के दिनों को याद किया. जेपी नड्डा ने दुकान में प्रवेश करते ही बोला पंडित जी 10 चाय-20 चाय. उन्होंने 86 साल के नाथू राम ठाकुर को गले लगाया और पूछा कि आपको याद है कुछ. वो दिन कभी भुलाए नहीं जा सकते. चिंतपूर्णी स्वीट शॉप के (Chintpurni Sweet Shop Summerhill) नाम से जानी जाने वाली शॉप में उन्होंने चाय पी और जेपी नड्डा से पुरानी यादें भी साझा की. इसके बाद जेपी नड्डा ने ठाकुर स्वीट शॉप में दुकान मालिक से हालचाल पूछा और वहीं, उन्होंने ये भी पूछा कि बेटों की शादी कर दी क्या. जेपी नड्डा ने उन्हें जल्द ही होने वाले अपने छोटे बेटे की शादी के लिए भी आमंत्रित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि मैं यहीं पला-बढ़ा हूं और यह मेरे दूसरे घर जैसा लगता है. बड़ों का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए मनोबल बढ़ाने वाला होता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और त्रिलोक जम्वाल भी मौजूद थे.