घने जंगलों के बीच पर्यटकों को आकर्षित कर रहा जीभी गांव, यहां स्वागत करते हैं मिट्टी से बने घर - jibhi in kullu
कुल्लू की बंजार घाटी प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग जैसी है. इस घाटी में बसा एक छोटा सा गांव जीभी भी विदेशी और बाहरी राज्यों के पर्यटकों को आकर्षित करता है. सैलानियों से हमेशा गुलजार रहने वाले हिमाचल के छोटे से कस्बे बंजार से जंगल और खेतों के बीच बसे जीभी गांव तक पहुंचकर उसकी सुंदरता को देखना अब हर पर्यटक की पसंद बनता जा रहा है.