सार्थक ने 'सार्थक' किया अपना सपना, जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा में झटका पहला स्थान - जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा
कड़ी मेहनत के साथ 6 घंटे की पढ़ाई और सोशल मीडिया से दो साल तक दूरी यही मंत्र रहा है.. जेईई मेन 2020 की प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में टॉपर रहे सार्थक दीवान का. शिमला के संजौली के 17 वर्षीय सार्थक दीवान ने जब यह परीक्षा दी तो बस यही तय किया था कि अच्छा रैंक इस परीक्षा में हासिल कर सके, लेकिन यह उनकी मेहनत और लक्ष्य को हासिल करने के पीछे की लग्न ही थी जिससे उन्हें इस परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान दिलवा दिया.