हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले - भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा

By

Published : Jan 20, 2020, 5:57 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की. इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अध्यक्ष चुने के बाद सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि खुशी है कि लंबे समय तक अमित भाई के साथ काम करने का मौका मिला है. नेतृत्व मेरे साथ और आप जैसे कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, मैं पूरी ताकत के साथ काम करूंगा. विश्वास और सहयोग के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details