किन्नौर के तेलंगी गांव के लिए वरदान साबित हो रही सिंचाई योजना
किन्नौर के दुर्गम इलाकों में खेती करने वाले किसानों और बागवानों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की कई सिंचाई योजनाएं वरदान साबित हो रही है. जिला के चांगे, पानवा और गलाती से 7 किलोमीटर दूर शोलंग खड्ड से 20 लाख 80 हजार की एक सिंचाई योजना बनाई गई है. जिसके बाद एचडीपीई पाइपों के द्वारा बागीचों तक पानी पहुंचाया गया है.