वादा 4G स्पीड का और मिल रही 2G स्पीड, स्मार्टफोन बना डिब्बा - हिमाचल प्रदेश न्यूज
पांवटा साहिब: एक समय था जब फोन पर इंटरनेट के जरिए छोटी सी फाइल भी डाउनलोड करनी होती थी तो काफी समय लगता था. धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी विकसित हुई उसके बाद 3G इंटरनेट की शुरूआत हुई. उसके बाद 4G की शुरूआत हुई. जैसे ही मार्केट में 4G इंटरनेट की सुविधा लोगों तक पहुंची तो स्मार्टफोन का चलन भी एकदम से बढ़ गया और आज तो कोई ही ऐसा घर हो जहां स्मार्टफोन ना हो. जैसी कि आपको पता ही है कि बिना इंटरनेट क्नेक्शन के स्मार्टफोन एक डिब्बा ही है.