International Yoga day 2022: किन्नौर में माइनस तापमान में योगाभ्यास, देखें वीडियो
किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में सबसे ऊंचे (International Yoga day 2022) स्थान आईटीबीपी मैदान में भी माइनस तापमान में आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया. जिसमें शिक्षण संस्थान, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित जिला प्रशासन के अलाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि योग आज पूरे विश्वभर में लोगों द्वारा अपनाए जाने वाला सबसे बड़ा व्यायाम माना गया है, जिसे देश के प्रधानमंत्री से लेकर आम जनमानस भी अपने रोजाना जीवन में करता है. उन्होंने कहा कि रोजाना योग करने से सैकड़ों बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. डीसी किन्नौर ने कहा कि योग जितना हो सके मानव जीवन में रोजाना करना चाहिए यह मानसिक व शारीरिक रूप से मानव को मजबूत बनाता है और योग केवल योग दिवस पर ही नहीं बल्कि हर रोज इसके आसन को करना चाहिए, ताकि देश प्रदेश को निरोग बनाया जा सके.