UNGA में इमरान ने अलापा कश्मीर का राग, भारत की स्नेहा दुबे ने दिया करारा जवाब - पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया. इमरान ने अपने भाषण का फोकस कश्मीर और अफगानिस्तान पर ही रखते हुए आरोप लगाया कि कश्मीर में एकतरफा कदम उठाकर भारत ने जबरिया कब्जा किया है. वहीं,इमरान के इस बयान का भारत ने करारा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा है कि पूरा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न हिस्से हैं और रहेंगे. इनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से भी शामिल हैं. पाकिस्तान को इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए.