करसोग में निकली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के तरानों से गूंजा शहर - Har Ghar Tiranga Program
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इसी के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा (Independence Day 2022) है. हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों तिरंगा यात्रा निकाली जा रही (Tiranga Rally in karsog) है. जिला मंडी के उपमंडल करसोग में शुक्रवार को रामलीला मैदान से ममलेश्वर मंदिर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने का ( (Har Ghar Tiranga Program in Karsog) ) आग्रह किया गया.