महिलाओं के बीच बढ़ा सी-सेक्शन का चलन, 700 में से 200 महिलाओं का हो रहा सिजेरियन - शिमला लेटेस्ट न्यूज
शिमला के मातृ शिशु अस्पताल केएनएच में सिजेरियन की डिमांड बढ़ रही है. 700 मामलों में से करीब 200 महिलाओं की डिलीवरी सिजेरियन से की जा रही है. हालांकि निजी अस्पतालों के मुकाबले ये आंकड़ा कम है.