ऑटो चालकों पर कोरोना की दोहरी मार, घर का खर्च चलाना भी हुआ मुश्किल
ऑटो रिक्शा किसी भी शहर के लोगों की यात्रा के सामान्य साधन हैं, ये उन रास्तों को कवर करते हैं जहां सार्वजनिक परिवहन नहीं पहुंच पाते. लेकिन कोरोना काल में ऑटो चालकों पर भी दोहरी मार पड़ी. कोरोना के चलते कई महीनों तक काम नहीं मिला और अनलॉक के बाद कोरोना के डर के कारण लोगों ने ऑटो से दूरी बना ली. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आ रही है लेकिन ऑटो वालों की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं.