ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, कुलदीप से अधिकारियों ने की मुलाकात - ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर ज्वालामुखी में हुआ है. गुम्मर गांव के कुलदीप ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय को 6 हजार में बेचकर स्मार्ट फोन खरीदने की खबर दिखाई थी. उसके बाद प्रशासन जागा और कुलदीप के घर जाकर कई योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी कही से जानकारी लगने पर इस खबर पर ट्ववीट किया. अब स्कूल ने भी कुलदीप के बच्चों की फीस (2020-21 के लिए) माफ कर दी है.