VIDEO: आइस स्केटर्स का इंतजार खत्म, शिमला के Ice Skating Rink में ट्रायल रहा सफल - video news
शिमला: राजधानी शिमला में आइस स्केटिंग रिंक (ice Skating rink shimla ) का ट्रायल सफल रहा. वीरवार से यहां पर स्केटिंग शुरू कर दी जाएगी. करीब 15 दिन के प्रयास के बाद बुधवार सुबह आइस स्केटिंग का ट्रायल (trial for ice Skating in shimla) किया गया. हालांकि अभी बर्फ की सतह पूरे मैदान में नहीं जमी है, एक हिस्से में अभी भी बर्फ जमना बाकी है, लेकिन आइस स्केटिंग क्लब के सदस्यों और पदाधिकारियों ने बुधवार सुबह ट्रायल किया और पाया कि सुबह के सेशन आरम्भ किए जा सकते हैं. शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक (ice Skating rink shimla) का निर्माण 1920 में अंग्रेजों ने किया था. उस समय से आज के समय तक इस रिंक में प्राकृतिक तरीके से ही बर्फ जमाई जाती है. सर्दियों के समय में मैदान में पानी डाला जाता है जो तापमान में होने वाली गिरावट के चलते जम जाता है और एक मोटी परत बर्फ की मैदान पर तैयार होती है जिस पर स्केटिंग की जाती है.