हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'ठंडा' पड़ा आइसक्रीम कारोबार, करोबारियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता

By

Published : May 22, 2020, 11:33 PM IST

देशभर में लगे लॉकडाउन से हर वर्ग बूरी तरह प्रभावित हुआ है. गर्मियों का सीजन शुरू होते ही देश-प्रदेश में लोग आइसक्रीम और कुल्फी का भरपूर आनंद उठाते हैं, लेकिन इस साल की गर्मियां में लोगों को वह भी नसीब नहीं हो पा रहा है. गर्मी के सीजन से जुड़े इस कारोबार पर कोरोना की ऐसी मार पड़ी है कि इन दिनों चांदी कूटने वाले कारोबारी भी हाथ मल रहे हैं. पांवटा साहिब के दो कारोबारी आइसक्रीम का कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार इन कारोबारियों पर कोरना की ऐसी मार पड़ी की घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है. पांवटा साहिब में आइसक्रीम के यह दो उद्यमी लक्ष्मी आजाद से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता था, लेकिन लॉकडाउन ने कामगारों के साथ-साथ इनके पेट पर भी लात मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details