बम बम भोले! इस मंदिर में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं बाबा महामृत्युंजय - मंडी में स्थित महामृत्युंजय मंदिर का इतिहास
छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व सावन का महीना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. माना जाता है कि यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के इस महीने में हम आपको छोटी काशी मंडी के ऐसे मंदिर से रूबरू करवाएंगे. जिसमें भगवान शिव मूर्ति रूप में कमलासन पर विराजमान दिन में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं. पूरे एशिया महाद्वीप में भगवान शिव का एक ही ऐसा मंदिर है जो हिमाचल के मंडी जिला में स्थित है.