यहां समय बताने के लिए कभी चलती थी तोप! आवाज सुनकर लोग निपटाते थे अपना काम - समय बताने के लिए तोप का इस्तेमाल
जिला सिरमौर में नाहन शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में स्थित ऐतिहासिक धरोहर लिटन मेमोरियल के ठीक नीचे बीचों बीच रखी तोप आज भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. आज भी ये ऐतिहासिक धरोहर अपने अंदर इतिहास को संजोए हुए है.