शराब के कारोबार की 'नाटी', दारू की बोतल पर कुर्बान कर दी हिमाचल की संस्कृति! - santra liquor
हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान नाटी को शराब से जोड़ दिया गया है. एक तरफ सरकार नशा निवारण अभियान चलाती है और हिमाचल के युवाओं को नशे की गर्त में डूबने से बचाने की अपील करती है. वहीं, शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए नाटी को ही ब्रांड बना रही है.