हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

कथित भाजपा विधायक के चालक का ऑडियो वायरल, घर बैठकर परीक्षा देने की बात - चालक भर्ती की परीक्षा

By

Published : Sep 7, 2022, 4:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चार सितंबर को हुई चालक भर्ती की परीक्षा को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दो लोगों में बातचीत का यह ऑडियो करीब दो मिनट का है. इनमें से सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल का चालक बताया जा रहा है. वह चालक की भर्ती की परीक्षा घर से ही बैठकर देने की बात कह रहा है. ऑडियो में चालक भर्ती परीक्षा घर से देने की बात कहता हुआ व्यक्ति बातचीत में दूसरे पर कटाक्ष कर रहा है. ऑडियो में अपने चालक का नाम उछलने पर विधायक राकेश जम्वाल ने इसे विरोधियों की घटिया साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनके चालक ने ऐसी कोई परीक्षा नहीं दी है. चालक दसवीं पास भी नहीं है. इस ऑडियो में कितनी सच्चाई है, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है. ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मामले में हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details