VIDEO: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार, ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - हिमाचल के किसानों ने भर दिए भंडार
शिमला/पांवटा साहिब: लॉकडाउन के दौर में सबसे ज्यादा परेशान अन्नदाता थे. दिन-रात कोरोना के भय के साथ फसलों का इस बार क्या होगा. उनके माथे पर चिंता की लकीरों को साफ देखा जा सकता था, लेकिन अब उनकी मेहनत और सरकार का दिया गया साथ मंडियों में गेहूं को देख क्या किसान और क्या कृषि मंडी अधिकारी सभी को सुकून का एहसास करवाता है. कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है. किसानों ने परेशानियां भी झेली, लेकिन अन्नदाताओं ने भंडार भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. शायद यही कारण है कि संकटकाल के दौर में भी 2019-20 में सरकार ने जो पुर्वानुमान लगाया 670 हजार मीट्रीक टन गेहूं का लगया है. हम उससे ज्यादा पीछे नहीं रहेंगे.