VIDEO: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बीजेपी को घेरा - पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर
शिमला: बीजेपी विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. वोटिंग के दौरान चंबा के भरमौर में पोलिंग बूथ पर विधायक जियालाल लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करते हुए नजर आए. कांग्रेस पार्टी ने विधायक पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने भी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लगा रही है. काफी शिकायतें भी निर्वाचन आयोग को दी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.