हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप - वीडियो न्यूज

By

Published : Oct 29, 2021, 10:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में शनिवार को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है. मतदान से पहले बीजेपी पर कांग्रेस ने मतदाताओं को डराने धमकाने ओर बूथ कैप्चरिंग करने के आरोप लगाए है. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (himachal congress president kuldeep singh rathore) ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा चारों उप चुनावों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है. कहीं शराब दी जा रही है, कहीं धन दिया जा रहा है, तो कहीं डरा धमकाकर कर वोट लेने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर अपनी कड़ी नजर रखते हुए अपनी निष्पक्षता कायम रखनी चाहिए. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे मिल भी नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदर्श आचार संहिता की शिकायतों पर कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 61 शिकायतें आयोग को भेजी, उनमें 44 शिकायतें डिस्पोज कर दी गई, जिसके संबंध में कोई भी पुख्ता जानकारी कांग्रेस को नहीं बताई गई. इसमें 4 गम्भीर शिकायतों को भारत सरकार के चुनाव आयोग को भेजा गया बताया गया है, जबकि 13 शिकायतें पेंडिंग रखी गई है. उन्होंने कहा कि इन शिकायतों का निपटारा कब होगा, जबकि इसे चुनाव से पहले किया जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details