उत्तराखंड में दोबारा बनेगी बीजेपी की सरकार: जयराम ठाकुर - jairam thakur on uttarakhand tour
देहरादून: यूपी समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल प्रचार अभियान में तो जुटे हैं. चुनावी रण में सत्ताधारी बीजेपी की ओर से जोरदार प्रचार किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए उतर चुके हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर उत्तराखंड (jairam thakur on uttarakhand tour) दौरे पर थे. सीएम जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और विकासनगर भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे. यहां पहुंचकर बरोटीवाला में सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद सहसपुर विधानसभा क्षेत्र (uttarakhand assembly election 2022) में ठाकुर डोर-टू-डोर कैंपेन किया. हिमाचल और उत्तराखंड को बड़े-छोटे भाई के समान बताते हुए जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड राज्य का निर्माण स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड का स्वर्णिम विकास किया है. इसमें प्रमुख भूमिका पीएम नरेंद्र मोदी की रही है, जिन्होंने देश को विश्वस्तर पर अलग पहचान दिलाई है.