ऑटो ऑपरेटर्स की प्रदेश सरकार से राहत पैकेज की मांग, लॉकडाउन में धंधा ठप - Auto operators in himachal
लॉकडाउन के चलते टैक्सी कारोबार से लेकर होटल कारोबार ठप है. इन सेक्टर में काम करने वाले लाखों कर्मी बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, प्रदेश के ऑटो ऑपरेटर्स भी इससे अछूते नहीं रहे. हिमाचल प्रदेश में करीब चार हजार ऑटो चालक हैं. अकेले कुल्लू जिला में एक हजार ऑटो ऑपरेटर्स हैं.