दसवीं में 94 प्रतिशत अंक लेने वाली हीना बनी एक दिन की SDM - एसडीएम कार्यालय कांगड़ा
कांगड़ा के एसडीएम जतिन लाल ने अपने कार्यालय में काम करने वाले चपरासी की बेटी हीना को 10वीं की परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाने पर तोहफा देते हुए एक दिन के लिए एसडीएम बना दिया. हिना ने एसडीएम कार्यालय में भी अपनी कुशलता का परिचय देते हुए एक दिन में 12 शिकायतों को निपटा डाला. साथ ही जमीनी विवाद का फैसला भी सुना दिया.