हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: किन्नौर में बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान

By

Published : Dec 18, 2021, 10:55 AM IST

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. जनजातीय जिला किन्नौर (Tribal District Kinnaur) में बर्फबारी (snowfall in kinnaur) के चलते शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. जिला के कई हिस्सों में जल स्त्रोत जम चुके हैं. हालांकि बर्फबारी से किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. दिसंबर माह में बर्फबारी से सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है. प्रशासन सड़क बहाल करने की कोशिश में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार छितकुल, रकछम, नेसङ्ग और हांगरांग घाटी के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई है. ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के चलते बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details