हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

भारत माता की जय के साथ गूंजा रामपुर बुशहर, ITBP के जवानों ने निकाली हर घर तिरंगा रैली - Tiranga Rally In himachal

By

Published : Aug 9, 2022, 3:53 PM IST

आईटीबीपी 19वीं और 43वीं बटालियन के जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रामपुर में विशाल जागरूकता (Har Ghar Tiranga Rally In Rampur) रैली निकाली. यह रैली एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन, डीएसपी चंद्रशेखर और कमांडेंट टी संजीत की अगुवाई में निकाली गई. रैली में बटालियन के जवानों, स्थानीय युवाओं, मिशन हरियाली के प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान आईटीबीपी के जवानों ने लोगों को घर-घर जाकर तिरंगा भी उपलब्ध करवाया. रैली के दौरान सारा क्षेत्र भारत माता के जयकारों के साथ गूंज उठा. वहीं, तिरंगे का (ITBP took out Tiranga rally in Rampur) अनजाने में भी तिरस्कार न हो इसके लिए लोगों को तिरंगे से कोई छेड़छाड़ और तिरंगे का किसी दूसरे कार्य में इस्तेमाल न हो इस बारे भी जागरूक किया गया. इस दौरान कमांडेंट टी संजीत ने देश के लिए कुर्बान हुए जवानों के संघर्ष को याद किया. वहीं, इस दौरान एसडीएम रामपुर सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details