सैलून मालिकों की लॉकडाउन ने बढ़ाई समस्या, धंधा बंद होने से रोजी-रोटी पर संकट - himachal news
शिमला में हेयर ड्रेसर और ब्यूटी पार्लर व्यवसाय से जुड़े लोगों के सैलून करीब दो महीने से बंद हैं. काम न मिलने से व्यवसाय से जुड़े लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सैलून मालिकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात करते हुए हेयर ड्रेसर और ब्युटी पार्लर की शॉप खोलने की अपील की है, जिससे व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके. अन्यथा ऐसे समय में सैलून में काम करने वाले कर्मियों को दो जून की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है.