अनछुआ हिमाचलः टौंस और यमुना नदी के संगम पर बसा है ये खूबसूरत मंदिर, पांडवों ने बिताया था एक साल - अनछुआ हिमाचल गुप्त सहस्त्रधारा मंदिर
ईटीवी भारत की खास सीरीज 'अनछुआ हिमाचल' में हम ऐसे ही पर्यटन स्थलों की जानकारी लेकर आते हैं, जिनपर सरकार की नजर नहीं गई हो. इसी कड़ी में आज हम आपको लेकर चलेंगे हिमाचल और उत्तराखंड को बांटने वाली टौंस और यमुना नदी के संगम पर बसे गुप्त सहस्त्रधारा मंदिर में.