हिमाचल में जन-जन तक पहुंच रही जन औषधि, लोगों को मिल रहा लाभ - हिमाचल में जन औषधि स्टोर
स्वास्थ्य सुविधाओं को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाना सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है, जिससे गरीब तबके के लोग भी इसका लाभ उठा सकें. सरकार ने इसके लिए हर अस्पताल में जेनेरिक दवाइयों के स्टोर खोले हैं, इन स्टोर्स पर जरूरी दवाएं सस्ते दामों पर या फिर निशुल्क उपलब्ध होती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जरूरी दवाइयों की सूची में 400 मेडिसन को शामिल किया है.