लाखों की सैलरी छोड़ शुरू किया स्टार्ट-अप, विदेश तक हिमाचली बुरांश को दिलवाई पहचान - online startup
शिमला के गौतमी श्रीवास्तव और सिद्धार्थ लखनपाल ने मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़कर एक छोटी सी पहल की. इन युवाओं ने छोटी सी पहल कर स्वदेशी उत्पादों में व्यवसाय की संभावना तलाश कर ना केवल अपने लिए स्वरोजगार के अवसर तलाशे, ब्लकि घर पर छोटे-छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह भी दिखाई.