VIDEO: लीची पर लॉकडाउन का साया, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम - लीची
पांवटा साहिब में कोरोना वायरस के कारण गए लॉकडाउन और कर्फ्यू से लीची की खेती करने वाले बागवानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. खेतों में फसल लगभग पक कर तैयार है, लेकिन बागवानों को लीची के सही दाम नहीं मिल रहे. लीची की खेती करने वाले बागवानों से लेकर इन्हें बेचने वाले व्यापारी और ठेकेदार सब के सब लॉकडाउन और कर्फ्यू के आगे बेबस हो गए हैं