Ganpati Bappa Morya: छोटी काशी मंडी में गणपति विसर्जन के मौके पर उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब - mandi news hindi
अनंत चतुर्थी के मौके पर देशभर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. छोटी काशी मंडी में भी अनंत चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई. मंडी की सड़कों (Ganpati visarjan In Mandi) पर बप्पा की विदाई पर जन सैलाब उमड़ा. इस मौके पर जनपद के कई देवी-देवता भी मंडी शहर पहुंचे. गणपति बप्पा की विदाई पर श्रद्धालुओं सहित देवी-देवता भी खूब झूमे. इस मौके पर गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस जल्दी आना..के जयकारों से मंडी शहर गुंजायमान हो उठा. व्यास नदी के तट पर गणपति विसर्जन के समय अलग ही नजारा था. शहर के हनुमान घाट पर सैकड़ों की (Ganpati visarjan In Mandi) संख्या में बप्पा की विदाई के लिए श्रद्धालु उमड़े. गणपति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे. धूमधाम से गणपति बप्पा की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को व्यास नदी के तट पर ले जाकर विधिवत पूजा अर्चना के बाद विसर्जित किया गया.