गाड़ागुशैणी को पूर्व CM धूमल ने कहा था मिनी स्विट्जरलैंड, सरकार दे ध्यान तो मिल सकती है पहचान - gadagushaini untouched himachal
हिमाचल में प्रकृति ने जमकर अपनी सुंदरता बिखेरी है. यहां प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कई खूबसूरत जगहें हैं, लेकिन इन जगहों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. ईटीवी भारत की खास सीरीज अनछुआ हिमाचल में हम आपको ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में जानकारी देते हैं. आज अनछुआ हिमाचल में हम आपको जिला मंडी और कुल्लू की सीमा पर स्थित गाड़ागुशैणी के बारे में जानकारी देंगे.