विधायक सुंदर ठाकुर पर महेश्वर सिंह का तंज, कहा: विधायक निधि से अपना गुणगान नहीं सरकार का जताएं आभार
कुल्लू: विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में इन दिनों वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर विधायक निधि से महिला मंडलों को गैस सिलेंडर व चूल्हा तो बांट रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपना गुणगान करवाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सबको पता है कि यह सब विधायक निधि के माध्यम से दिया जा रहा है और विधायक निधि प्रदेश सरकार की ओर से दी जाती है. कुल्लू के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh on mla Sunder Thakur) ने वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे में उन्हें मैं में नहीं रहना चाहिए. बल्कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इससे पहले भी सुंदर ठाकुर विधायक निधि के माध्यम से कई युवक मंडल को सामान बांट चुके हैं और इस सामान को भी वह अपना बता रहे हैं जो कि सही नहीं है. पूर्व विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार के द्वारा गृहणी योजना के माध्यम से भी कुल्लू में 6000 से अधिक सिलेंडर बांटे गए हैं. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान विधायक के द्वारा एक पंचायत के उप प्रधान को भी सदन बनाने के नाम पर प्रलोभन दिया गया था, लेकिन उप प्रधान ने उस प्रलोभन को स्वीकार नहीं किया और वह आज भी भाजपा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर को चाहिए कि विधायक निधि के माध्यम से जो भी सामान ग्रामीणों को दिया जा रहा है. उसके लिए प्रदेश सरकार का आभार विशेष रूप से व्यक्त किया जाना चाहिए.