पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद - पाम ऑयल पर सेस
केंद्रीय बजट में पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जिला किन्नौर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. रोजाना प्रयोग होने वाले पाम ऑयल के अलावा दूसरे खाने वाले तेल का प्रयोग करना भी मुमकिन नहीं क्योंकि इस तेल के स्वाद के समक्ष दूसरे तेल के स्वाद फीके पड़ते हैं और अब पाम ऑयल पर उपकर के कारण उनके व्यवसाय पर असर पड़ने वाला है.