परवाणू में अचानक बरसाती नाला झाग से हुआ लबालब
कसौली/सोलन: Foamy water in Parwanoo khad हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में बारिश के बाद साथ लगती बरसाती खड्ड में अचानक झाग से भरा पानी बहता दिखाई दिया. जिसकी जानकारी लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी है. बताया जा रहा है कि कुछ उद्योगों द्वारा प्रतिबंध का लाभ उठाकर झागदार पानी बहाया गया है, हालांकि इसकी जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरू कर दी है. विभाग द्वारा पानी के सैंपल ले लिए गए हैं .प्रदूषण विभाग के उपविभागीय अधिकारी प्रमोद मोदगिल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि नाले में झाग से भरा पानी आया है. इसका पता लगाने के लिए टीम बनाई गई और सैंपल जांच के लिए लिए गए है. Industrial Chemical Water in Parwanoo