हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

किन्नौर के शलखर गांव में बाढ़ से तबाही का मंजर, फसलें तबाह, हालात असामान्य - kinnaur weather news

By

Published : Aug 16, 2022, 9:47 PM IST

जिला किन्नौर के शुष्क क्षेत्रों में से एक शलखर गांव जिसकी आबादी करीब 500 के आसपास है और यह क्षेत्र अपने ऑर्गेनिक सेब व मटर की फसल के लिए देशभर मे जाना जाता है. लेकिन शलखर गांव में इस वर्ष आई बाढ़ से (flood in Shalakhar) लाखों की संपदा व नकदी फसल मिट्टी में मिल गई. कहते हैं कि मिट्टी, फसल उगाकर किसानों बागवानों की जिंदगी सवांरती है. लेकिन बाढ़ के साथ मलबे के रूप में आई मिट्टी ने नकदी फसलों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस साल इस गांव में 2 से 3 बार बाढ़ आ गई है. बीते कल भी इस गांव में हल्की बारिश के बाद पहाड़ों पर बादल फटे और गांव की दोबारा लौट रही सुख शांति पर ग्रहण लगा दिया. एक बार फिर से इस गांव को तबाही (Cloudburst in Shalakhar village of Kinnaur) का रूप देखना पड़ा है. लगातार दो दिनों से ग्रामीण मकानों व खेतों से मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. लेकिन मलबा इतना अधिक है कि किसानों व बागवानों को मलबा हटाने में कई दिन लग सकते हैं. वहीं, प्रशासन व बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की ओर से सड़कों से मलबा हटाने का काम जारी है, ताकि नेशनल हाइवे को खोला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details