हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

लाहौल घाटी के जाहलमा नाले में बाढ़, चंद्रभागा नदी का बहाव रुका - floods in lahaul spiti

By

Published : Aug 16, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:37 PM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में बीती रात को जाहलमा नाले में बाढ़ आ गई (floods in lahaul valley). जाहलमा नाले में भारी बाढ़ आने के कारण मलबा चंद्रभागा नदी में आ गया (Chandrabhaga River), जिस कारण चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया (Chandrabhaga river flow stopped). चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने के चलते जोबरग गांव में बड़ी झील बन गई और झील बनने के कारण नदी के किनारे लगते खेत पानी की चपेट में आ गए. लोगों के मन में डर बना हुआ है कि अगर नदी का प्रवाह सामान्य नहीं हुआ तो साथ लगते गांव डूब सकते हैं. जोबरग गांव के पूर्व प्रधान सोमदेव योकी ने बताया कि नदी में बनी झील अगर अचानक से खुलेगी तो उस हालत में जसरथ से उदयपुर तक नदी किनारे लोगों को खतरा हो सकता है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा ने बताया कि पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है (Lahaul Spiti SP Manav Verma). नदी का पानी अपना रास्ता बना रहा, लेकिन लोगों से अपील की गई है कि वह नदी-नालों के किनारों पर जाने से परहेज करें.
Last Updated : Aug 16, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details